किसान के खेत से बेंच डाली मिट्टी

ऊंचाहार-ईट भट्ठे के मुंशी ने किसान के खेत से चोरी से मिट्टी बेच डाली और पूछने पर धमकी भी दे रहा है,पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।

पूरे कुर्मिन मजरे सेमरी रनापुर गाँव निवासी केशव का कहना है कि दो दिन पूर्व उसके खेत से गोपापुर स्थित ईट भट्ठे के मुंशी ने चोरी से लगभग 80 ट्रॉली मिट्टी निकलवाकर चोरी से बेच डाली, जानकारी होने पर जब हमने उससे पूछा तो वो धमकी दे रहा है, रविवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

Similar Posts