न्यूज़ डेस्क: डलमऊ के चक मलिक भीटी खेल मैदान में 48 वां खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 जनवरी को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए चक मलिक भीटी के पूर्व ग्राम व समाजसेवी प्रधान राकेश द्विवेदी ने बताया कि 28 जनवरी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का लीग व क्वार्टर फाइनल मैच होगा। साथ ही इसी दिन 800 मीटर और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता व गोला फेंक, ऊंची कूद प्रतियोगिता भी होगी।
30 जनवरी को वालीबाल प्रतियोगिता, 1600 मीटर दौड़ और घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों का सम्मान समारोह भी होगा। राकेश द्विवेदी ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर हर वर्ष खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाते हैं।
इस अवसर पर बबलू द्विवेदी, शिव सागर, कपिल, शंकर सिंह, श्याम लखन, ज्योतिभान, राजू, पप्पू, जियालाल आदि लोग मौजूद रहे।