सड़क जाम करना पड़ा भारी, डेढ़ सौ लोगों पर मुकदमा

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार: छह दिन पूर्व मदारीगंज निवासी सर्राफा व्यवसाई की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना के दूसरे दिन दूसरे दिन आक्रोशित व्यवसायों ने कस्बा चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की थी। बुधवार को पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। की है।

मदारीगंज निवासी शोभित कौशल कस्बा चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक के पास सर्राफा का व्यवसाय करता था। शुक्रवार को नेवादा निवासी धर्मेंद्र कुमार उसके पास आया, और रिश्तेदारी में गहन दिखाने को लेकर उसे बाइक से ले जाकर प्रतापगढ़ जनपद के गोसाई का पुरवा गांव के स्थिति सरपतहा नहर पुल के पास ले गया। जहां पहले से मौजूद नजनपुर निवासी गुलाब की मदद से चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। तथा साक्ष्य छिपाने के लिए दोनों अभियुक्तों द्वारा शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया था।

घटना से नाराज व्यापारियों ने शनिवार को कस्बा चौराहा स्थित रायबरेली प्रयागराज मार्ग को जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की थी। पुलिस द्वारा घटना का वीडियो भी बनाया गया था। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि उप निरीक्षक सुजीत कुमार की तहरीर पर 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like