नागेश त्रिवेदी जगतपुर, रायबरेली: मुख्य चौराहे से डलमऊ ऊंचाहार रायबरेली सलोन को जाने वाले मार्गो पर बने फुटपाथ पर व्यापारियों का कब्जा है। इतना ही नहीं थाने की चहारदीवारी के बगल में अवैध रूप से सैकड़ो लोगों द्वारा कब्जा करके दुकान लगाई गई है। अतिक्रमण का यह हाल है कि सलोन तथा डलमऊ की ओर से आने वाले वाहन चालकों को रायबरेली प्रयागराज मार्ग पर चलने वाले वाहन दिखाई नहीं देते जिसकी वजह से मुख्य चौराहे पर कई बार वाहनों के टकराने से लोगों की जाने जा चुकी है।
आये दिन डंपर चालकों की मनमानी की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसको लेकर राहगीरों तथा छात्र-छात्राओं को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जगतपुर सलोंन मार्ग कस्बे का मुख्य बाजार है। इस मार्ग से मिट्टी की ढुलाई करने वाले सैकड़ों डंपर चालक ओवरलोड मिट्टी भरकर निकलते हैं।
उड़ने वाली धूल दुकानों तथा राहगीरों की आंखों पर पड़ती है। राना बेनी माधव सिंह इंटर कॉलेज शंकरपुर तथा जालिपा प्रसाद विद्या मंदिर के लगभग 4000 छात्र छात्राएं इसी मार्ग से निकलते हैं।छुट्टी के समय भारी वाहनों के निकलने पर छात्र-छात्राओं का निकलना दूभर हो जाता है। अध्यक्ष व्यापार मंडल अनिल कुमार बाजपेई ने बताया है कि मुख्य चौराहे के चारों ओर अतिक्रमण बना हुआ है। ऊंचाहार रायबरेली मार्ग पर टेंपो स्टैंड लगाया जाता है।
डलमऊ मार्ग तथा सलोंन मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों में पहले निकलने की होड़ पर आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है।व्यापारी नितिन सिंह , केशव प्रसाद अग्रहरि, राजन शुक्ला, सुरेंद्र कुमार, इरफान, मनोज कुमार ने जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि मुख्य चौराहे पर पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। अनियमित वाहन निकालने पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन जाती है। जिसे हटवाया जाता है।