Categories:
आयोजन
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने की गंगा आरती, समाजसेवियों को किया सम्मानित
रायबरेली। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे ने डलमऊ के वीआईपी घाट पर गंगा आरती की। इससे पूर्व डलमऊ पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री का अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने स्वागत किया।
गंगा आरती के बाद डलमऊ महोत्सव में पहुंचे डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने बड़ी संख्या में समाजसेवियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि डलमऊ के चौमुखी विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उनका प्रयास है कि डलमऊ को पर्यटक स्थल घोषित किया जाए।
इस अवसर पर सनातन धर्म पीठ डलमऊ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि , स्वामी दिव्यानंद गिरि, डलमऊ महोत्सव के प्रभारी शुभम गौड़, सोहराब अली, मनोज कुमार मिश्रा, रमेश चौधरी, मिंटू तिवारी व अनंत श्रीवास्तव मौजूद रहे।