Categories: अपराध

शारदा सहायक नहर के पास से गुजरी गंगनहर में मिला अधेड़ महिला का शव

ऊंचाहार-शारदा सहायक नहर के पास से गुजरी गंगनहर में अधेड़ महिला का शव पाया गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मृतका मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी।

शनिवार की शाम मनीरामपुर पुल के निकट गंगनहर में एक महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया,स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई।कुछ देर बाद कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले की रहने वाली इंदु देवी ने शव की शिनाख्त अपनी भाभी बेला देवी 55 वर्ष स्व केशव दुबे के रूप में की है।इंदु देवी मूल रूप से देवरिया जिले की रहने वाली है जो वर्तमान में कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में पूजा पाठ करती है और कस्बे में रहती है।उनका कहना है कि भाभी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था और वो नवम्बर से ही घर से कहीं चली गई थी।

कार्यवाहक कोतवाल सियाराम राजपूत ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

More From Author

You May Also Like