Categories:
हादसा
सड़क हादसे में एक की मौत, चार की हालत गंभीर
न्यूज़ डेस्क: सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घरेलू को स्थानीय लोगों ने आनंद-पणन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
गुरबक्श गंज के अहमदपुर के पास गुरुवार को सुबह एक डीसीएम ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी पिकअप में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होता देख, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक घायल ने दम तोड़ दिया वही चार अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हद से की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।