गजराज का तांडव तोडी दीवार तबाह की फसल

लखनऊ: बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के गिरिजापुरी में मंगलवार रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। रात करीब दो बजे जंगल से आए हाथी ने हनुमान मंदिर के पुजारी के आवास की पक्की दीवार गिरा दी। परिजनों ने पीछे के दरवाजे से निकलकर अपनी जान बचाई। करीब आधे घंटे तक हाथी इधर-उधर घूमता रहा और फिर जंगल की ओर लौट गया

इसके बाद हाथी पास के ग्राम पंचायत चहलवा के घोसियाना गांव में भी पहुंच गया। यहां उसने वन विभाग की चेनलिंक फेंसिंग तोड़कर खेतों में घुसपैठ की और गांव निवासी कुंजीलाल की करीब एक बीघा धान की फसल को रौंद डाला। किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हाका लगाने लगे। करीब एक घंटे बाद हाथी वापस जंगल की ओर गयाम

घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंचे वन रक्षक अब्दुल सलाम ने लोगों से सतर्क रहने और रात में खेतों की ओर अकेले न जाने की अपील की है।

More From Author

You May Also Like