Categories: हादसा

दीपावली की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत

 

श्रावस्ती। मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर महराज नगर के मजरा गुरूदत्त पुरवा निवासी ननकू(40) होमगार्ड जवान थे। रविवार को उनकी रात्रि ड्यूटी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भिनगा के यहां लगी थी।

रात में ड्यूटी पूरी करने के बाद सोमवार की सुबह वह अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे। इस दौरान बहराइच- जमुनहा मार्ग पर शिकारी चौड़ा गांव के पास उनकी बाइक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ननकू वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। दीपावली की खुशियां मना रहे लोगों में मातम पसरा गया। घर वालों का रो रो कर बुराहाल है।

मल्हीपुर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार की जांच की जा रही है।

More From Author

You May Also Like