Categories: प्रशासन

जिले की रैंकिंग खराब, 12 अधिकारियों पर कार्रवाई

रायबरेली: अक्टूबर महीने में जनपद की रैंकिंग 62वें स्थान पर होने से जिलाधिकारी शख्त है। उन्होंने समय पर शिकायतों का निस्तारण नहीं करने पर एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला, एसडीएम सलोन मिथिलेश त्रिपाठी, डीपीआरओ सौम्य शील सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा ,लालगंज के बीइओ मगन दीप सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रामविलास यादव, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी,जल निगम (ग्रामीण) अधिशासी अभियंता ए रहमान, डीआईओ एनआईसी बृजेश तिवारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रभात नारायण तिवारी, लालगंज तहसील के प्रभारी तहसीलदार शंभू शरण पांडेय का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार ऊंचाहार आकांक्षा दीक्षित और तहसीलदार सलोन दीपिका और डीआईओ एनआईसी बृजेश तिवारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है ।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like