ऊंचाहार: कस्बा स्थित विद्युत उपकेन्द्र से बहेरवा, पूरे मालिन, लक्ष्मीगंज, मनीराम पुर, गोपाल पुर उधवन, खुरुमपुर समेत लगभग 30 गांवों की 20 हजार आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है। विभाग द्वारा सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति के लिए पांच नवंबर यानी वृहस्पतिवार से 15 नवंबर तक जर्जर तारों की जगह केबिल लगाई जानी है। इस दौरान सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक लक्ष्मीगंज फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्य पांच नवंबर से 15 नवंबर यानि 10 दिनों तक चलेगा। इस दौरान लक्ष्मीगंज फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।