न्यूज डेस्क, रायबरेली: 40 दिनों से बंद एनटीपीसी परियोजना की पांचवी यूनिट के मरम्मत का कार्य पूर्ण होते ही सोमवार की रात इसे फिर से भार क्षमता की अनुरूप संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यूनिट के चलते ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब समेत सभी नौ राज्यों ने राहत की सांस ली है।
12 सितंबर को एनटीपीसी परियोजना की 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली यूनिट संख्या पांच को 35 दिनों तक वार्षिक मरम्मत के लिए बंद किया गया था। चार दिन पूर्व मरम्मत का कार्य पूर्ण होते ही प्रबंधन द्वारा जैसे ही इसे संचालित करने का प्रयास किया गया। इस युनिट की टरबाइन में खराबी आ गई। और काफी प्रयासों के बावजूद भी यह यूनिट संचालित नहीं हो सकी। इसके बाद कुशल तकनीकियों को लगाकर मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। चार दिनों तक लगातार चले मरम्मत कार्य र के बाद सोमवार की रात यह यूनिट संचालित हुई। और इस यूनिट से भी विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो गया। इस यूनिट के संचालित होते ही जहां परियोजना का 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन बढ़ा है। तो वहीं हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत सभी नौ राज्यों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि 1550 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली इस एनटीपीसी परियोजना में यूनिट संख्या एक से लेकर पांच तक 210, 210 तो वहीं छठवीं यूनिट पांच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बनाई गई हैं। यहां की एक भी यूनिट के बंद होते ही इसका असर सभी नौ राज्यों पर पड़ता है। एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि मरम्मत का कार्य समाप्त होते ही परियोजना की पांचवीं यूनिट को संचालित करते हुए विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है।