Categories: अपराध

अश्वासन के बाद माने परिवारजन शव का किया अंतिम संस्कार

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हसन गंज निवासी श्रमिक अनूप की मौत के मामले में घटना के तीसरे दिन भी परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश शांत होना आसान नहीं था। उधर प्रशासन ने परिजनों के मान मनौव्वल के सारे हथकंडे अपना लिया लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए रहे।

मामले में मृतक अनूप की पत्नी सुमन सहित परिजनों की प्रमुख मांगे रही उनकी माँग के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी हो ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए साथ ही मृतक की विधवा को एक आवास ,पांच बीघे भूमि ,सरकारी नौकरी सहित अन्य मांगे रखी गई है। घटना स्थल पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने पीड़ित परिवार को पात्रता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की घोषणा की लेकिन बावजूद इसके परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।

क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार और कोतवाल संजय कुमार सिंह के काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन आखिरकार दाह संस्कार के लिए राजी हुए रविवार की दोपहर गाँव में शव दफन किया गया। इस दौरान आसपास के कई थानों की भारी फोर्स मौजूद रही।

More From Author

You May Also Like