तीन चरणों में उपभोक्ताओं को लाभ देने की योजना, प्रचार प्रसार शुरू
ऊंचाहार: शासन द्वारा पावर कारपोरेशन की एक मुश्त समाधान योजना के जरिए बकायेदार उपभोक्ताओं को एक बार फिर राहत देने की तैयारी चल रही है। विद्युत वितरण खंड अंतर्गत 81,365 बकायेदारों पर 130 करोड़ 28 लाख रुपए का बकाया चला आ रहा है। शासन के निर्देश पर यह ओटीएस योजना 15 दिसंबर से शुरु होकर 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में की जाएगी। विभाग के कर्मचारी विद्युत उपकेंद्र समेत गांव गांव कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बिल सही करते हुए उन्हें इस योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिलाएंगे।
इस ओटीएस लाभ के लिए कारपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन के समय उपभोक्ताओं को मूल बकाये की 30 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी। तब शेष बकाया के सर्चाज में छूट मिलेगी। इसमें पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक के बिजली के बिलों के मूल बकाये का 30 प्रतिशत राशि अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
तीन चरणों में चलेगी योजना: यह योजना तीन चरणों में चलाई जाएगी। योजना का पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक कुल 16 दिन चलेगा। तथा दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक यानि कुल 15 दिन चलेगा। तथा तीसरा और अंतिम चरण 16 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक यानि कुल 16 दिन रहेगा। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को इस अवधि के अंदर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसमें एक मुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प रहेगा। जिसमें एक किलोवाट भार तक और मूल बकाये का 500 तक एक मुश्त जमा करने पर 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। और 10 किस्तों में जमा करने पर विलंबित भुगतान अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट का प्राविधान है। वहीं पांच हजार से अधिक बकाया पर 70 प्रतिशत और किस्तों में भुगतान करने पर 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
विभाग द्वारा योजना का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। रैलियां निकालने के साथ ही गांवों में मुनादी भी कराई जाएगी। सभी उपकेंद्रों व बिजली कार्यालय में बैनर तथा पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। वैसे विभिन्न प्राविधानों के तहत ओटीएस के लिए बकाएदारों का पंजीकरण कराया जाना है। बकायेदारों को पहले पंजीकरण कराने या फिर संशोधित बिल तय समय पर जमा करना होगा। घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान तथा औद्योगिक इकाइयां भी इस योजना से लाभान्वित होगी।
विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की राहत के लिए ओटीएस योजना शुरू हो रही है। सभी के हित के लिए ओटीएस का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 15 दिसंबर से पंजीकरण होना शुरू हो जाएगा। अधिकाअधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।