Categories: अपराध

वाई फाई लगाने पहुंचे सेल एक्सीक्यूटिव को स्पा संचालक ने बेहरमी पीटा, पैर भी तोड़ा

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। शहर के बरगद चौराहा के पास बने एक स्पा सेंटर में शुक्रवार देर शाम बड़ी घटना हो गई। एयरटेल कंपनी के सेल एक्सीक्यूटिव को वाई फाई शिकायत के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि स्पा संचालक और उसके साथी ने बेसबॉल बैट से हमला किया।

पीड़ित सत्यम तिवारी सरेनी थाना क्षेत्र के छमनीखेड़ा के निवासी हैं। वह एयरटेल कंपनी में सेल एक्सीक्यूटिव के पद पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि स्पा संचालक शैलेंद्र ने वाई फाई खराब होने की बात कहकर बुलाया था।

पीड़ित ने बताया कि शाम करीब सवा आठ बजे जैसे ही वह स्पा में पहुंचे संचालक गाली गलौज करते हुए कहा जो वाईफाई तुमने लगाया वह खराब है। इसके बाद उसने बेसबॉल बैट से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया।

हेलमेट होने के कारण उनकी जान बच गई लेकिन वह नीचे गिर पड़े और उठ नहीं सके। पास की लाइब्रेरी में पढ़ रहे युवकों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई। उन्होंने बीच बचाव कर उनको बचाया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर स्पा संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

More From Author

You May Also Like