• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    11 हजार केवीएस की चपेट में आया डीजे, एक युवक की मौत चार गंभीर

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 5, 2024
    मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

    रायबरेली: बारात में डीजे पर चढ़े लड़के अचानक ग्यारह हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से झुलस गए। करंट से एक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    मामला डीह कस्बे के पास पूरे उपवन का है। गांव में बारात आई थी डीजे बज रहा था लोग हंसी-खुशी से नाच रहे थे तभी इसी बीच अचानक 11000 विद्युत लाइन के नीचे से जब डीजे गुजर तब उसे पर चढ़े लड़के करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से एक युवक मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ‌ कुछ देर तक तो लोग हादसे को समझ ही नहीं पाए लेकिन जब ऊपर से नीचे गिरी योग की मौत होने की जानकारी हुई तो चेक पुकार मच गई।

    हादसे की जानकारी होते ही घर आती हो और बारातियों के साथ-साथ ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ‌ आनन-फानन गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ‌ सूचना पर पहुंची पुलिस भी जांच कर रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *