डलमऊ : गंगा तट पर स्थिति सनातन धर्म पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने रविवार को मठ आने वाले भक्तों को 501 हनुमान चालीसा की पुस्तकों का 11000 हनुमान चालीसा की प्रत्तियां वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। रविवार को बड़े मठ में दूर दराज से आए करीब 501 भक्तों को हनुमान चलीसा की पुस्तकों का वितरण का किया।
महामंडलेश्वर का कहना है कि हनुमान चालीसा सभी को पढ़ना चाहिए। बच्चे चालीसा का नियमित पाठ करें तो उनकी बुद्धि तीव्र होती है।
चलीसा वितरण में सहयोग कर रहे आचार्य सुशील शास्त्री का कहना है कि 11 हजार प्रतियों का वितरण किया जाएगा। कहा कि प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण होगा। इस मौके पर गीतानंद गिरि, उमाकांत मिश्र, सुधाकर शास्त्री समेत बड़ी संख्या मठ के अनुयायी मौजूद रहे।