न्यूज डेस्क – रायबरेली में बछरावां के सुदौली गांव के भैयालाल तिवारी के पोते शिवा की बृहस्पतिवार को बारात जाएगी। जिसको लेकर तैयारी जोरों पर चल रही हैं। नकदी और दुल्हन के जेवरात बनकर आ गए थे। घर में रिश्तेदार भी आने लगे हैं। सोमवार की रात सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए।
आधी रात के करीब चोर घर में दाखिल हो गए और अलग अलग कमरों में रखी दो अलमारियों के ताले तोड़ उनमें रखी 10 लाख रुपये की नकदी समेत करीब 20 लाख रुपये कीमत के जेवरात पार कर दिया। घटना के अनजाम देकर चोर छत के रास्ते से ही निकल गए। वहीं किसी को इनकी भनक तक नहीं लगी।
मंगलवार सुबह घर के लोगों की आंख खुली तो दोनों कमरों में फैले हुए सामान को देख सभी के होश उड़ गए। घर में चोरी होने की जानकारी होते ही चीख पुकार मच गई। परिवारजन की ओर से पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पीड़ित भैयालाल ने बताया कि विवाह में बहू को देने के लिए सोने चांदी के जेवरात बनवाए गए थे। साथ ही घर में पहले से तीन बहुओं के जेवर रखे थे।
विवाह में खर्च के लिए 10 लाख रुपये नकद रखे थे। पूरा सामान चोर समेट ले गए हैं । 22 मई को बेटे की बारात जानी है। अब लड़के वालों को क्या मुंह दिखाएं। दोबारा आभूषण बनवाना संभव नहीं है। प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।