रायबरेली: शहर के सरस चौराहे के पास शुक्रवार की सुबह अचानक एक नाम चिन होटल में आग लग गई आग लगने से होटल में ठहरे यात्रियों को जान बचाकर भागना पड़ा। यात्रियों ने होटल प्रबंधन पर
कई गंभीर आरोप लगाए हैं आग बुझाने काम चल रहा है।
शहर के सरस चौराहा के पास स्थित ओम क्लार्क इन होटल में सुबह अचानक आग लग गई लोग होटल में जो रुके थे उन्हें स्नान करने में परेशानी होने लगी किसी भी किसी ने बताया कि होटल में आग लग गई है छोटे बच्चों को किसी तरह बचा कर लोग नीचे की ओर भागे। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी से कर्मचारियों ने बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया।
लोगों का कहना है कि होटल में कोई भी सुरक्षा के उपाय नहीं है ना अलार्म की व्यवस्था है और ना होटल से बाहर निकलने का कोई सुविधा जाने का रास्ता जहरीले धुएं के बीच किस तरह अपनों को बचाकर लोग भेज वह दर्द उन्हें को पता है।