डीह(रायबरेली)।
एक गांव की किशोरी ने थाना के सीयूजी नंबर पर फोन किया। दारोगा ने फोन उठाया कपकपाती आवाज में उसने बताया कि उसकी उम्र अभी 16 वर्ष है। माता पिता ने विवाह तय कर दिया है। शादी रुकवा दीजिए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवारजनों को थाने बुलाया और और तत्काल शादी की तैयारी रोकने का निर्देश दिया। माता पिता को थाने बुलाया और शादी रोकने का आदेश दिया जिस पर पिता ने शादी रोक दी ।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि विवाह को दो साल बाद करने के लिए उसके माता पिता से कहा गया है।