रायबरेली: डीह ब्लाक की बहुतई ग्राम में पंचायत सिकेट्री ने जिंदा महिला को मृत घोषित कर दिया। स्वयं को जीवित साबित करने के लिए महिला को दर दर की ठोकरें खानी पड़ी रही हैं।
बहुतई की देवकली देवी ने डीएम को लिखित शिकायत कर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर कागज पर उसे मृतक दर्ज करने की शिकायत की है। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। मामला डीएम के द्वार पहुंचने पर संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।