न्यूज डेस्क।
डलमऊ,रायबरेली। राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति, शंकरपुर (रायबरेली) की एक आवश्यक बैठक रविवार को डलमऊ विकास क्षेत्र के ग्राम सुरसना स्थित प्रसिद्ध बाबा महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने किया, जबकि संचालन तत्कालीन संयोजक प्रो. डॉ. अजेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से समिति के कर्मठ एवं जुझारू सदस्य अरुणेंद्र सिंह चौहान को समिति का नया संयोजक चुना गया है। बैठक का भव्य आयोजन समिति के सचिव श्याम सिंह ‘शिक्षक’ द्वारा अपने आवास पर किया गया। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समिति के संस्थापक हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि“समिति की स्थापना के समय ही यह निर्धारित किया गया था कि प्रतिवर्ष समिति के अध्यक्ष और संयोजक दोनों पदों का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा, ताकि संगठन में सभी को जिम्मेदारी निभाने और सेवा भावना का अवसर मिल सके।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज सर्वसम्मति से अरुणेंद्र सिंह चौहान को समिति का नया संयोजक चुना गया है। श्री सिंह ने कहा कि समिति समाजसेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में नई ऊंचाइयां हासिल करेगी। उन्होंने आगे कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य केवल मूर्ति स्थापना तक सीमित नहीं, बल्कि राना बेनी माधव सिंह की वीरता, त्याग और समाजहित के आदर्शों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है।
बताते चलें कि बीती 20 फरवरी 2025 को राना बेनी माधव सिंह की अश्वरोही प्रतिमा का भव्य अनावरण नेता लोकसभा एवं सांसद राहुल गांधी के द्वारा किया गया था। इस ऐतिहासिक कार्य को समिति के सभी सदस्यों ने जिले के जगतपुर, राही, डलमऊ और ऊंचाहार क्षेत्र के नागरिकों के जनसहयोग से संभव बनाया था, जो स्थानीय एकता और जागरूकता का अद्भुत उदाहरण बना।
नव-चयनित संयोजक अरुणेंद्र सिंह चौहान ने जिम्मेदारी संभालते हुए अपने संबोधन में कहा कि वह मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा समिति की मंशा के अनुसार समाजसेवा और सांस्कृतिक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे। पूर्व संयोजक डॉ. आजेंद्र प्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर अरुणेंद्र सिंह को शुभकामनाएं दीं और उन्हें नई जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि अरुणेंद्र सिंह इससे पूर्व समिति में संगठन मंत्री के पद पर कार्यरत थे और राना की प्रतिमा स्थापना में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अकबाल बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष आशा पाल सिंह, अजय पाल सिंह, पूर्णेंदु सिंह चौहान (राजू भैया), प्रो. प्रवेश नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष समर बहादुर सिंह, कमल सिंह, सर्वेश सिंह, छोटे सिंह, शारदा सिंह, बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह, पुनीत सिंह, भगवत प्रताप सिंह, शिव बहादुर सिंह, राम नरेश सिंह भदौरिया, अशोक यादव, संतोष यादव, संत कुमार यादव, इन्द्र प्रकाश शुक्ला, हिमान्भू सिंह, पं. बद्री विशाल अवस्थी, राजेश सिंह, राजन शर्मा, राहुल सिंह, त्रिलोकी शरण सिंह, दिनेश चन्द्र मिश्रा, दिनेश सिंह, शेर सिंह, सुजन लाल शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, शीतला शरण सिंह भदौरिया, लक्ष्मण पासवान, समिति के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नव-निर्वाचित संयोजक को माला पहनाकर स्वागत किया और उनके नेतृत्व में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इनसेट खबर :
महादेव बाबा मंदिर जीर्णोधार के लिए राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति सहयोग के लिए आगे आई
डलमऊ। बैठक के समापन के बाद सभी लोगों ने भगवान महादेव बाबा के दर्शन किए और हरहर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी जयप्रकाश पाल के द्वारा बाबा महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु रुपए 111,000 का सहयोग प्रदान करने पर राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर की ओर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा बैठक के दौरान समिति के संरक्षक हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने समिति के कार्यों के लिए ₹ 21,000, संयोजक अरुणेंद्र सिंह चौहान ने ₹ 11,000, वरिष्ठ सदस्य जेपी सिंह ने ₹ 11,000 तथा अन्य सदस्यों ने भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की है।
