रायबरेली : ग्राम पंचायत में बने परिवार रजिस्टर में डिटेल पूरी नहीं लिखी गई हैं। यही कारण है कि परिवार रजिस्टर को आनलाइन करने में बाधा आ रही है। डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को पत्र जारी कर परिवार रजिस्टर में आ रही अशुद्धियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए हैं।
परिवार रजिस्टर में ग्राम पंचायत के सभी परिवारों का ब्योरा अंकित किया जाता है। जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, परिवार के सभी सदस्यों के नाम और उनका आपस में संबंध समेत सभी जानकारी एक पन्ने में अंकित की जाती हैं। परिवार रजिस्टर की नकल लेने का तरीका अभी मैनुअल ही चल रहा है, नकल लेने के लिए लोगों को पंचायत सचिव के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस समस्या से निजात के लिए सरकार ने परिवार रजिस्टर को आनलाइन करने का आदेश दिया है।
यह काम करने के लिए शासन ने अक्टूबर 2024 तक समय सीमा तय की थी, लेकिन परिवार रजिस्टर में कई खामियां हैं। शैक्षिक योग्यता के कालम में सिर्फ साक्षर व निरक्षर दर्ज है, जबकि योग्यता लिखी होनी चाहिए। जन्म तिथि के कालम में सिर्फ जन्म का वर्ष दर्ज है, जबकि तारीख, माह भी अंकित होना चहिए। कमियों को सही करने के लिए डीपीआरओ ने सभी सचिवों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है।
डीपीआरओ का कहना है कि परिवार रजिस्टर को दुरुस्त करने के लिए सभी सचिवों को निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही करने वाले सचिवों को चिन्हित किया जा रहा है। कार्रवाई की जाएगी।