रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र में समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा पार्टी में बार बालाओं के संग डांस करते हुए हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक बार बालाओं के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं, तो उनमें से एक युवक हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
हालांकि सशक्त न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो क्षेत्र के बेहटा कला गांव का बताया जा रहा है। भोजपुरी गाना शासन प्रशासन को रोक देबे ले, छतिया में छःहो गोली थोक देबेले पर ठुमका लगा रही युवतियों पर कुछ युवक नोटों की बौछार करते दिखाई दे रहे हैं।
इसी बीच एक युवक ने असलहे से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। (संवाद)