नागेश त्रिवेदी, जगतपुर: पूरे पांडेय मजरे उमरी ग्राम सभा में शनिवार को एक लकड़ी ठेकेदार ने आम के हरे वृक्ष को काट कर वन विभाग तथा पुलिस को खुली चुनौती दी। ग्रामीणों ने बन विभाग तथा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लकड़ी ठेकेदारों पर कार्यवाही न होने के चलते अवैध पेड़ कटान का धंधा फल फूल रहा है।
सरकार द्वारा अवैध लकड़ी कटान की रोकथाम के लिए वन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप गई है। लेकिन इसके उलट वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से आए दिन फलदार वृक्षों की कटान हो रही है। कारण लकड़ी ठेकेदारों पर कार्यवाही ना होना।ऐसा ही वाक्या पांडे के पुरवा गांव में हुआ। ग्रामीणों ने बन दरोगा तथा पुलिस को हरे आम के पेड़ के काटे जाने की सूचना दी गई । सूचना देने के दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बेखौफ लकड़ी ठेकेदार ट्रैक्टर पर लकड़ी को लदवाने के लिए लगा हुआ है।
ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठेकेदार ने रोब दिखाते हुए कहा कि जहां जाना हो जो और शिकायत करो। हम डरने वाले नहीं हैं। बन दरोगा शरद बाजपेई ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि जानकारी मिली है ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।