हत्या आरोपित गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

ऊंचाहार, रायबरेली। अनूप हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। मृतक की पत्नी के शिकायती पत्र दर्ज किए गए गैर इरादतन हत्या के अभियोग मामले में फरार चल रहे आरोपित पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बीते 6 दिसम्बर को कस्बे के हसनगंज मजरे ऊंचाहार देहात गाँव निवासी अनूप कुमार नगर के रेलवे क्रासिंग के पास एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने गया हुआ था,जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी। गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने हंगामा काटा था। सीओ के आश्वासन के बाद मामला शान्त हुआ था।

इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन की तहरीर पर ननकू का पुरवा मजरे पट्टी रहस कैथवल निवासी ओमप्रकाश उर्फ पुत्तन यादव व उनके बेटे अंकुश यादव के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।शुक्रवार की सुबह ननकू का पुरवा मोड़ के पास से पुलिस ने आरोपित पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि आरोपित पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Similar Posts