ऊंचाहार-रोहनियां ब्लाक में हजारों किसानों के लिए अभिशाप बनी बकुलाही झील की सफाई का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय द्वारा किया गया, इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, शिलान्यास से पूर्व विधायक ने आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।90 लाख रुपये के बजट से 12 किलोमीटर झील की सफाई की जायेगी।
मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने रोहनियां ब्लाक के रसूलपुर के पास बकुलाही झील की 4 नंबर लाट की सफाई का शिलान्यास किया।इससे पूर्व ब्लाक के पास आयोजित जनसभा में स्थानीय लोगों ने विधायक का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।विधायक ने कहा कि बकुलाही से प्रभावित हजारों किसानों को सफाई होने से जरूर फायदा मिलेगा, जिनके खेतों में सीपेज की समस्या बनी रहती थी, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है और सबका साथ सबका विकास नारे के नक्शे कदम पर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, किसान सम्मान निधि का लाभ हर उस व्यक्ति को मिल रहा है जिसके पास एक बिस्वा ही खेत है।
प्रतापगढ़ जिले के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष सास्वत ने बताया कि विधायक द्वारा बकुलाही झील की सफाई की मांग विधानसभा की याचिका समिति में की गई थी, जिसको लेकर ये सफ़ाई का कार्य शुरु किया गया है, उन्होंने कहा कि बकुलाही झील की 4 नम्बर लाट की कुल लम्बाई 47 किलोमीटर है, जिसमें 12 किलोमीटर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसकी सफाई के लिए 90 लाख रुपये खर्चे जायेंगे।
इस मौके पर आशीष तिवारी, मो इफ्तिखार लल्लू,ब्लाक प्रमुख राकेश पासी, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार पासी, राजेन्द्र तिवारी, डॉ हर्षवर्धन द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष हरिकेश मौर्य,प्रधान पप्पू यादव, प्रधान पति धर्मेंद्र पटेल गुड्डू, प्रधान राम खेलावन पटेल, प्रधान पति अनुज शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह,विश्राम पटेल, दशरथ लाल जायसवाल,प्रधान पवन तिवारी, राधेश्याम यादव,अनिल पाण्डेय, शिवपूजन ,अरुण पाण्डेय, शौकत अली,आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।