• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    स्वामित्व का अधिकार मिलते ही गदगद हुए लोग, बोले पीएम, सीएम खोल रहे तरक्की के द्वार

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 20, 2025
    स्वामित्व का अधिकार मिलते ही गदगद हुए लोग, बोले पीएम, सीएम खोल रहे तरक्की के द्वार

    ऊंचाहार: प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में प्रापर्टी कार्ड (घरौनी) का वितरण शुरू हो गया है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 220 राजस्व गांवों के 16 हजार 135 लोगों के स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी प्रपत्र वितरित किए जाने हैं। इसमे सवैया राजे गांव के आठ, ईश्वरदासपुर के 21, गोपालपुर उधवन गांव के 14, खुरूमपुर गांव के 12, जमुना पुर गांव के चार, गंधवी गांव के 14, सवैया हसन गांव के 21, खोजनपुर गांव के 35, सवैया मीरा गांव के आठ, पट्टी रहस कैथवल गांव के 15 तथा सराय तुलाराम गांव के 20 लोगों को बुलाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद ग्राम पंचायत के आबादी क्षेत्र में बने मकानों, गैर विवादित भूखंडों के अभिलेख भवन स्वामियों में वितरित किया गया है। साथ ही बचे हुए घरौनी अभिलेखों को अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा गांवों में शिविर लगाकर वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, नायब तहसीलदार सुजीत सिंह, समाजसेवी जितेंद्र द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का संबोधन सुना।

    इन लोगों को मिला स्वामित्व का अधिकार

    गोपालपुर उधवन निवासी बसंत लाल, सुरेश पटेल, केशव प्रसाद, गंधपी मजरे रामसांडा निवासी प्रमोद कुमार, कलावती, अवधेश कुमार समेत 205 लोगों में घरौनी वितरित की गई।