ऊंचाहार। सोशल मीडिया पर रविवार की शाम एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में रेल पटरी की चाभियां बाहर पड़ी हुई दिख रही हैं जबकि कुछ चाभियां ढ़ीली हैं। वीडियो नगर के ओवर ब्रिज के नीचे का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेन पलटाने की साज़िश रचने की बात कही जा रही है। हालांकि सशक्त न्यूज डिजिटल प्लेटफार्म वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ऊंचाहार रेलवे स्टेशन से रायबरेली को जाने वाली रेललाइन पर 44 ए रेलवे क्रासिंग स्थित है। जिसे ओवर ब्रिज बनने के बाद रेलवे ने बंद कर दिया है। वायरल वीडियो की मानें तो इस रेलखंड की पटरी में लगे स्लीपरों की चाभियां निकलकर बाहर पड़ी हुई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे के जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई है।
इस रेल खंड पर वंदेभारत जैसी हाईस्पीड ट्रेन गुजरती हैं। जबकि लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी, नौचंदी एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, बरेली पैसेंजर ट्रेनों का भी आवागमन होता है। वहीं इस समय माहकुंभ के चलते स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद रेललाइन का निरीक्षण बंद है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साज़िश के तहत चाबियां निकालने की आशंका जता रहे हैं।
वहीं इस बाबत यातायात निरीक्षक बालमुकुंद ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। जबकि वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ इजहार कलीम ने बताया कि रेल लाइन निगरानी की जाती है। वायरल वीडियो कहां का इसकी जांच कराई जाएगी।