ऊंचाहार, रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पैदल परिक्रमा जाने वाले श्रद्धालुओं की तैयारियां शुरू हो गयी है। जमीन में लेट कर गंगा तट तक यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की राह कंकड़ से भरी है। कारण खरौली सूंची संपर्क मार्ग पर चड़रई चौराहे से पिछवारा चौराहे तक सड़क पर सिर्फ गिट्टी बोल्डर पड़े हुए हैं। श्रद्धालुओं को कंकड़ पर लेटकर गंगा तट जाना पड़ेगा। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
उक्त मार्ग से अमेठी, सुल्तानपुर,सलोन,परसदेपुर, प्रतापगढ़, आदि स्थानों के लोग कार्तिक पूर्णिमा पर निजी तथा किराए के वाहनों से गोकना घाट स्नान करने के लिए आते हैं। संदीप कुमार , सूरज, रमेश, विवेक, राजन ,पंकज ,बुद्धि लाल ,संजीत , श्याम सुंदर , कुलदीप ,नीरज , शशिधर ,अरविंद , का आरोप है कि सूची खरौली संपर्क मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों द्वारा ओवरलोड डंपरों से मिट्टी की ढुलाई का कार्य करवाया जा रहा है। भारी वाहनों के निकलने की वजह से सड़क से तारकोल गायब हो चुका है। सिर्फ बोल्डर बचे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के से एक सप्ताह पहले से गांव के लोग सड़क पर लेटकर परिक्रमा करते हुए गंगा तट तक जाते हैं।
कंकड़ भरी राह में पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई ।जिसकी वजह से श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ मोहित यादव ने बताया है कि मामला जानकारी में है। गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को सड़क मरम्मत के लिए पत्र भेजा गया है।