महाराजगंज, रायबरेली: विद्यालय में अवकाश के बाद छात्रों से भरी स्कूली बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी बीच बाला मोड़ के पास वह अनियंत्रित होकर साइकिल सवार शिक्षक की साइकिल में टक्कर मारकर गिरा दिया घटना में शिक्षक की मौत हो गई। वहीं बस खड्डे में जाकर पलट गई, जिससे तीन बच्चे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
सोमवार की दोपहर विद्यालय में छुट्टी होने के बाद चालक स्कूली बस में बच्चों को बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था। तभी बाला मोड़ के पास बस की गति तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर साइकिल से जा रहे अध्यापक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में अध्यापक सड़क पर गिर पड़े। जिन्हें कुचलते हुए बस सड़क किनारे खड्डे में जाकर पलट गई। घटना में बस सवार तीन बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
महाराजगंज कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घायल स्कूली बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शिकायती पत्र मिलने के बाद बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।