रायबरेली:
कोतवाली क्षेत्र के एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग 11 वर्षीय छात्रा के साथ उसके ही स्कूल के बस चालक द्वारा बस के अंदर ही दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है, मामले में पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने महराजगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 11 वर्षीय कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौराहा के नजदीक एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा है, उसको प्रत्येक दिन की भांति बुधवार को भी विद्यालय भेजने के लिए जब तैयार होने को बोला गया तो उसने स्कूल ना जाने की बात कहते हुए बिलख पड़ी इसके बाद पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके साथ बस चालक धीरेंद्र यादव निवासी गांव कोड़रा ने शनिवार को शारदा नहर के किनारे बस सूनसान जगह पर रोक कर दुष्कर्म किया गया है, इस पर उसके माता-पिता के पैरों तले की जमीन खिसक गई और यहां विद्यालय आकर हंगामा शुरू कर दिया और सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पीआरवी ने बस चालक को दबोचकर कोतवाली ले आई।

जिस बस से बच्ची रोजाना अपने घर जाती थी उस बस पर शिक्षिका भी अपने घर के लिए जाती थी। महज चार स्टॉप पहले वह अपने गांव में उतर जाती थी अन्य सभी बच्चे बस से घर जाने के लिए उतर जाते थे इसके बाद पीड़ित बच्ची को चालक अकेले उसके घर मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव छोड़ने के लिए ले जाता था शनिवार को को भी कुछ ऐसा ही हुआ शिक्षिका के बस से उतर जाने के बाद बस चालक ने बस को शारदा नहर के किनारे सूनसान जगह पर रोक कर उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दे डाला।

जिस विद्यालय में बच्ची पढ़ती थी उसी में उसका छोटा भाई भी कक्षा दो में पढ़ता है, लेकिन पिछले कई दिनों से वह विद्यालय नहीं आ रहा था। वही कोड़रा गांव निवासी आरोपी बस चालक धीरेंद्र यादव तीन महीने पहले ही स्कूल के लिए बस चलाने लगा था इससे पहले वह विद्यालय प्रबंधक का निजी वाहन चलाता था

निजी विद्यालय में एक बस और एक वैन है। बस से बच्चों को घर छोड़ा जाता है, वहीं वैन से स्कूल में पढ़ने वाले स्टाफ को घर छोड़ा जाता है। विद्यालय में दो बिल्डिंग हैं, पहली बिल्डिंग में कक्षा एलकेजी से कक्षा 3 तक के 150 के करीब बच्चों को पढ़ाया जाता है वहीं उसके थोड़ा आगे स्थित दूसरी बिल्डिंग में कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के ढाई सौ के करीब बच्चों को पढ़ाया जाता है।
मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के विरुद्ध दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन भी घटना के कम जिम्मेदार नहीं है, बच्चों को सिर्फ ड्राइवर के सहारे घर भेजना बड़ी लापरवाही उजागर करती है। इस ओर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।