मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई को रायबरेली की एक मजदूर ने धमकी दे डाली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वीडियो डालकर युवक ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दे डाली।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ सोहावल गांव के रहने वाले युवक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक लॉरेंस बिश्नोई को धमकाता हुआ सुनाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक वीडियो में कह रहा है की सुन लॉरेंस बिश्नोई, यदि तुम्हारे दो हजार शूटर मुंबई में तैयार है तो मैंने भी पांच हजार शूटर मुंबई भेज रखे हैं।अब तुम्हारी खैर नही है और न ही तुम्हारे शूटरों की। एक भी बॉम्बे से बचकर नहीं जाएगा। सलमान भाई जान को कुछ हुआ तो तेरी खेर नही। इस वीडियो में वह लॉरेंस बिश्नोई और उसके शूटरों को खत्म कर देने की धमकी देता सुनाई दे रहा है।

इस मामले में लालगंज सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है युवक का नाम इमरान पुत्र सलाम है। इमरान लखनऊ में मजदूरी करता है। इमरान रंगाई पुताई का कार्य लखनऊ के साथ अन्य शहरों में भी करता है। पुलिस ने उसे पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने कहा कि उसने नशे की हालत में वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। उसका कहना है की चर्चा में आने के लिए उसने यह सब कह दिया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में युवक को भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *