Categories: अपराध

सैन्य क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार करने वाला युवक पुलिस कस्टडी से फरार

सशक्त न्यूज नेटवर्क
अयोध्या जनपद में कैंट के सैन्य क्षेत्र में प्रतिबंधित दवा, इंजेक्शन और सिरिंज सप्लाई करते हुए पुलिस ने युवक को पकड़ा। मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने थाना कैंट के सेंट मेरिज स्कूल के पास से अयोध्या के ही झारखंडी निवासी सौरभ पाल नामक युवक को पकड़ा।

युवक के पास से प्रतिबंधित दवा, इंजेक्शन व सिरिंज बरामद किया गया। थाने ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर पकड़ा गया युवक फरार हो गया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।

मिलिट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर युवक को पकड़ा गया था। सूत्रों के अनुसार कई दिनों से सेना के जवानों को नशीली और प्रतिबंधित दवा, इंजेक्शन व सिरिंज की सप्लाई कर रहा था। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।

More From Author

You May Also Like