17 11 2022 Thief 9 23210013

सूने घर का ताला तोड़, नकदी व जेवरात उठा ले गए चोर

न्यूज़ डेस्क: रायबरेली जनपद के महाराज गंज कस्बे में दिन दहाड़े चोरी की घटना होने से लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महाराज गंज के आर्य नगर में पूरे रानी के रहने वाले रमेश चाट बतासे की दुकान संचालक हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार को रमेश मेले में अपनी दुकान लगाने चले गए। पत्नी रिस्तेदारी गई थी। वापस आई तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर सामान फैसला हुआ था। जेवर व नकदी गायब है।

रमेश ने पुलिस काे घर में चोरी होने की लिखित तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना से हर कोई दहशत में हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *