Categories:
हादसा
सीतापुर के भरौना रालामऊ मार्ग पर पलटा टैंकर डीजल बहा
न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर जनपद में लखनऊ डिपो से पिसावा जा रहा डीजल से भरा टैंकर मंगलवार को सिधौली मिश्रिख रोड स्थित भरौना रालामऊ के बीच पलट गया। पेट्रोल पंप संचालक को राहगीरो ने सूचना दी। सूचना के बाद
मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जाम में एंबुलेंस भी आधे घंटे तक फंसी रही। राहगीरों को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
पेट्रोल पंप संचालक मिंटू पेट्रोलियम पिसावा महेश गुप्ता ने बताया कि लखनऊ डिपो से पिसावा डीजल से भरा टैंकर जा रहा था। अचानक पलट गया। हादसे में ड्राइवर की बाल बाल जान बची। उन्होंने बताया कि 12000 लीटर टैंकर में डीजल भरा हुआ था। करीबन 90 फ़ीसदी डीजल रोड पर ही फैल गया। दमकल की टीम नहीं पहुंची।