न्यूज़ नेटवर्क
बाराबंकी जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को फतेहपुर दौरे से पहले दिल्ली में विस्फोट के घटना के बाद बाराबंकी में पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है।
जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार देर रात एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने शहर की सड़कों पर भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। एसपी ने देर रात थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मुख्य मार्गों, होटलों, ढाबों और लॉजों पर पहुंचकर चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उधर, आरपीएफ और जीआरपी ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया।
देर रात ट्रेनों की तलाशी ली गई। संदिग्ध दिखने पर लोगों को रोक कर सघन चेकिंग की। एसडीएम आनंद, तिवारी सीओ सिटी संगम कुमार, शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह और पुलिस बल भी साथ रहा। ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए गए। संवाद
