अंकुश त्रिवेदी रायबरेली
मिशन शक्ति के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में पुलिस द्वारा महिला जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कर्मियों को नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन को लेकर जागरूक किया गया।
महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने कहा कि किसी भी महिला को आपात स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंचेगी। दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा छेड़छाड़ के मामलों में हेल्पलाइन नंबर तथा थाने पर लगाए गए पिंक बॉक्स में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। फोन पर दी गई सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है।
इस मौके पर अधीक्षक एल पी सोनकर, चिकित्सक श्रीगलराज, मोहन लता, किरन, मंजू, भारती, कामिनी, सुधा , स्वेच्छा, विनीता ,गुलाब कली। आदि मौजूद रहे।