81f8703c C316 42d1 918c A6bb6439f6ce1647575836484 1647581517

रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को इलाज कराने पहुंचे दो युवकों को डॉक्टर व उनके के सहयोगी गुर्गों ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद मरीज सहम गए और थोड़ी देर के लिए परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अस्पताल में तैनात गार्डों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। मारपीट और धक्का मुक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। हालांकि अमर उजाला समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित युवकों ने खुद को सोशल मीडिया का पत्रकार बताया है। पुलिस को तहरीर देकर आरोपी डॉक्टरों और उनके सहयोगी युवकों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।

गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के पिपरी मजरे गोझरी निवासी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि वे अपने साथी राम प्रकाश के साथ अस्पताल में इलाज कराने गए थे। उन्होंने बाहर की दवाएं लिखे जाने पर उन्होंने आपत्ति की। इस पर डॉक्टर व उनके सहयोगी युवक मारपीट करने लगे। धक्का मारते हुए उन्हें बाहर तक खदेड़ दिया। मारपीट देखकर वहां मौजूद बड़ी संख्या में मरीज सहम गए अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल में तैनात उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण निगम के गार्डों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमल पटेल का कहना है कि ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी। दोनों युवक आकर अकारण वीडियो बना रहे थे। पूछने पर झगड़ा करने पर आमादा हो गए। धक्का मुक्की हुई है, किसी से कोई मारपीट नहीं की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष से शिकायती पत्र मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।