आग का गोला बना डंपर, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली, जगतपुर। लखनऊ प्रयागराज राज्य मार्ग में पर एक टैंकर में अचानक आग लगने से वह धू धू कर जलने लगी। देखने देखते ही देखते टैंकर आग का गोला बन जाता गई । ट्रक में लगी भीषण आग से पीछे टैंकर में रखा ऐथनॉल जलने लगा। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग लगते ही ड्राइवर ने होशियारी से कूदजर अपनी जान बचाली है।

मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे अयोध्या बक्श नबाबगंज का है. गुरुवार की भोर एथनॉल से भरा टैंकर नंबर यूपी 65 केटी 0290 में सीतापुर से प्रयागराज जा रहा था। अचानक उसका टायर फटने से टैंकर के ड्रेन वाल्व में आग लगा गईं।अचानक ट्रक धू धूकर जलने लगा। तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की तीन साल गाड़ियां घटना स्थल के लिये रवाना हुई । फायर सर्विस द्वारा सुरक्षित और नियंत्रित तरीके से आग क़ो बुझाई गई। टैंकर में विस्फोट होने से बचाते हुए आग क़ो पूरी तरह से बुझा दिया गया। उधर स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना हुआ गुरुवार की सुबह 5:00 सूचना मिली कि इथेनॉल से भरे एक टैंकर में आग लग गई है । मौके पर तत्काल दमकल की गाड़ियां भेजी गई ।आग को नियंत्रित तरीके से कूलिंग करते हुए बुझाया गया। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like