उफान पर गंगा, कागज पर निगरानी कर रही बाढ़ चौकियां

रायबरेली: जल स्तर बढ़ने से गंगा नदी उफान पर बह रही हैं। पहाड़ों पर बारिश और नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर चेतावनी पर बिंदु के करीब पहुंच रहा है। कटरी में बसे गांव के निकट नालों के माध्यम से पहुंच रहे बाढ़ के पानी से ग्रामीणों की धड़कनें तेज होने लगी हैं।

बुधवार को गंगा का जलस्तर 98.260 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी बिंदु से महज 10 सेंटीमीटर दूर है। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार गंगा में दो घंटे में एक सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है।

कागजों पर निगरानी कर रही बाढ़ चौकियां

गंगा बाढ़ पर नजर रखने के लिए डलमऊ में तीन बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। बाढ चौकियां सिर्फ कागज पर ही बाढ़ क्षेत्र पर नजर रख रही हैं। उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि गंगा के जलस्तर पर बराबर नजर रखी जा रही हैं। बाढ़ का पानी अभी गांव से दूर है

।https://youtu.be/A_VvCj_b2tM?si=Sdr0y0toeEaZX5IC

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like