डलमऊ(रायबरेली)। पूरे भागू की सरस्वती ने डीएम को शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव के लोग उसके दरवाजे जबरन निर्माण करा रहे हैं। जबकि मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। मार्च 2025 में पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर लिखित समझौता करा दिया कि घरौनी आने के बाद निर्माण होगा। 27 अप्रैल 2025 को आरोपी फिर से काम शुरू करा दिया।

आरोप है कि पुलिस तहरीर दी गई ताे प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और निर्माण जारी रखने का आदेश दिया। एसडीएम से काम रोकवाने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने सुनने से इनकार कर दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम को मामले की जांच करने का आदेश दिया, पीड़िता का आरोप है कि एसडीएम ने यह कहते हुए उसे भगा दिया कि यह डीएम का आदेश नहीं है। मैडम से फोन कराओ। उपजिलाधिकारी रजितराम गुप्ता का कहना है कि डीएम के मौखिक आदेश पर निर्माण कराया जा रहा है।

सरस्वती का कहना है कि दरवाजे पर जबरन मकान बना रहे लोगों ने उसकी बहू के साथ मारपीट की। आरोपी की तहरीर पर उलटे केस दर्ज कर दिया। बहू की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है पर काेई स्थगन आदेश नहीं है। डीएम के आदेश पर काम कराया जा रहा है।