ऊंचाहार: साली की शादी में सम्मिलित होने आए दामाद व उसके भाई को ससुराल के एक युवक ने बल्ली से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया गया। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। लेकिन परिवारजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के सास की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार शाम पूरे उपरहितन मजरे डिलौली निवासी कृष्णा देवी के घर बेटी की बारात आई हुई थी। मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जगतपुर के पूरे गोठिया निवासी दामाद शैलेंद्र तथा उनके भाई संदीप भी आए हुए थे। दो चार के समय डीजे में नाच गाना को लेकर ससुराल के प्रशांत तिवारी से विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान प्रशांत ने लाइट के लिए रास्ते में घड़ी बल्ली उखाड़ कर शैलेंद्र पर हमला बोल दिया।
भाई के साथ मारपीट होती देख संदीप उसे बचाने दौड़ा। इस दौरान हमलावर ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। घायल शैलेंद्र मौके पर ही बेहोश हो गया। जिस एंबुलेंस से सीएससी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे चिकित्सों ने उसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर भेजा। लेकिन परिजन उसे ट्रामा सेंटर ना ले जाकर लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि महिला कृष्णा देवी की तहरीर पर पूरे उपरहितन निवासी प्रशांत तिवारी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है।