रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी उदयराज पाल रोहनिया ब्लाक के मिर्जापुर ऐहारी गांव में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को उनके मोबाइल पर फोन आया और कालर ने खुद को बैंक कर्मी बताकर उनका बैंक खाता बंद होने की बात कही। खाता चालू कराने के लिए जरूरी जानकारी मांगी।
वह साइबर ठग के झांसे में आ गये और अपने खाते की जानकारी शेयर कर दी। जालसाज ने उनके खाते से तीन बार में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये। उन्हें शक हुआ तो वह शनिवार को बैंक पहुंचे और खाते की जानकारी ली, तो खाते से डेढ़ लाख रूपये निकल जाने का पता चला।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित को साइबर सेल में शिकायत करने को कहा गया है।