Categories:
प्रशासन
ड्यूटी से गायब चिकित्सक व कर्मचारियों का सीएमओ ने वेतन रोका
न्यूज डेस्क। सतांव की सीएचसी जतुआ टप्पा में बीते शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन कुमार चंद्रा ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान चिकित्सकों के अलावा अन्य स्टाफ बिना सूचना के गायब मिले थे। सीएमओ ने सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि सीएमओ के निरीक्षण के समय डॉ. रतन लाल चिकित्साधिकारी आयुष, डॉ. रचना कटियार, वीरेंद्र सिंह, डॉ. शिखा वर्मा, डॉ. ज्योति यादव, सैयद गफूर हसनैन, डॉ. अनुप्रिया सिंह, डॉ. शशांक शेखर तिवारी अनुपस्थित रहे। नदारद कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। संवाद