ससुराल में युवक की हत्या के मामले में पत्नी व ससुर को पुलिस ने भेजा जेल

सशक्त न्यूज नेटवर्क
लालगंज (रायबरेली)। ससुराल में आए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को पुलिस टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले युवक की पत्नी और ससुर को भी जेल भेजा जा चुका है।

उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के लोनियनखेड़ा निवासी अजीत कुमार अपनी ससुराल आया था। इसी साल 24 अगस्त को उसका शव उन्नाव हाईवे किनारे बने कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था। शुरू में यह मामला आत्महत्या जैसा लग रहा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा सच सामने आया। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि अजीत की मौत गला दबाने से हुई थी। इसके बाद मृतक के पिता ने बेटे की सात ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने पहले ही मृतक अजीत की पत्नी विमला और ससुर विश्वनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

मंगलवार को पुलिस ने उसकी सास मालती देवी और साले राजू उर्फ राज बहादुर को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।

More From Author

You May Also Like