मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। मायके से पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस ससुराल के लिए गई महिला व उसकी दस वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, खोजबीन के बाद भी उसके बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, महिला के पिता ने कोतवाली में बेटी व पोती की गुमशुदगी की तहरीर दी है।
सांवापुर नेवादा गाँव निवासी गौतम सरोज का कहना है कि गुरुवार को उसके घर पर पूजा कार्यक्रम था जिसमें उसकी बेटी संगीता अपनी दस वर्षीय बेटी काजल के साथ शामिल होने आयी हुई थी,शुक्रवार की सुबह वो घर से ससुराल सरबहदा के लिए बेटी के साथ निकली थी लेकिन वो ससुराल नहीं पहुंची,काफी खोजबीन के बाद उनके बारे में कोई पता नहीं चल पाया।
शनिवार को गौतम सरोज ने गुमशुदगी की तहरीर दी है। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जायेगी।
