कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने राज्य मंत्री पर किया तीखे प्रहार
मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार विधानसभा अतुल सिंह ने प्रेस नोट जारी करते हुए प्रदेश के राज्य मंत्री व जनपद के सासंद प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि विधवा जैसे विलाप करना बंद करें। वो हमारी नेता प्रियंका गांधी जी का नाम लेकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं। हम अपनी नेता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी स्वीकार नहीं करेंगे। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अपना बूथ एवं अपनी न्याय पंचायत तक ना जीत पाने वाले आज राहुल गांधी जी की बात करते हैं। राहुल गांधी ने तीन लाख 90 हजार मतों से जीते हैं, जब वह सुबह सोकर उठने पर जो खम्भा दिखाई देता होगा वो भी गांधी परिवार की देन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी अगर गठबंधन में अनुप्रिया पटेल जी, संजय निषाद जी एवं ओमप्रकाश राजभर जी की पार्टी साथ ना होती तो मोदी जी चुनाव हार जाते।