ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 30 शिकायती पत्र आये, जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, अन्य शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण के निर्देश दिये गए।
शनिवार को तहसील मुख्यालय के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह को अध्यक्षता समाधान दिवस आयोजित किया गया।
फरियादियों की समस्या सुनने के दौरान सवैयाधनी गाँव निवासी अंकित मौर्य ने बीडीओ के विरुद्ध चकमार्ग न बनाने को लेकर शिकायती पत्र दिया, उतवापुर मजरे टिकठा मुसल्लेपुर औसान ने गाँव के ही चार लोगों के विरुद्ध पत्थरगढ़ी के दौरान गाड़े गये पत्थरों को उखाड़ने की शिकायत की,एहारी बुजुर्ग ग्राम पंचायत की प्रधान दीपिका शुक्ला ने गाँव के ही तीन लोगों पर तालाब की जमीन पर घूरा लगाने की शिकायत की,मदारीपुर निवासी संतलाल ने बिजली विभाग के विरुद्ध अधिक बिल भेजने की शिकायत की। इस मौके पर एसडीएम सिदार्थ चौधरी, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित समेत राजस्व निरीक्षक व लेखपाल आदि मौजूद रहे।