रायबरेली। डलमऊ के चक मलिक भीटी गांव में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ पूर्व ग्राम प्रधान राकेश द्विवेदी ने फीता काट कर किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़ में वाजपेयी पुर के शुभम सोनकर प्रथम व पूरे माधव के मीठापुर के कौशल शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में कौशल शर्मा प्रथम व पूरे माधव के सार्जन यादव दूसरा स्थान मिला। लंबीकूद में अनूप का पहला व बबलू वर्मा को द्वितीय स्थान मिला।
गोला फेंक में अखिलेश को पहला और पूरे रामबक्स के रिंकू दूसरे स्थान पर रहे। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर, डलमऊ चेयरमैन पं. बृजेश दत्त गौड़ व उपजिलाधिकारी रजितराम रहे।
खेलकूद के दौरान चेयरमैन ने कहा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं का इस ओर रुझान बढ़ता हैं। पूर्व ग्राम प्रधान राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि राम सिंह स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बीते 48 वर्ष से लगातार हर वर्ष कराया जाता है।
इस अवसर पर शिवसागर, कपिल, शंकर सिंह, श्यामलखन, ज्योतिभान, राजू, पप्पू, जियालाल, बच्चऊनू व दिनेश सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यूट्यूब पर हमें फालो करें और हर खबर से रहें अपडेट https://youtube.com/@sashaktnews?si=xgHQRk4Mp1CBfrj1